KTM RC 390 का गजब डिजाइन और धमाकेदार फीचर के साथ 2025 में देखने को मिलेगा

KTM RC 390: दोस्तों, मशहूर बाइक कंपनी KTM एक बार फिर लाइमलाइट में है. इस बार की वजह उसकी नई सपोर्ट बाइक KTM RC 390, जिस हाल ही में टेस्टिंग के दौरान अपडेट अवतार में देखा गया है । चलिए जानते हैं KTM के नए अपडेट बाइक KTM RC 390 के बारे में खास बातें ।

KTM RC 390 के फीचर अपडेट 

दोस्तों, टेस्टिंग के दौरान देखा गया है की बाइक का डिजाइन KTM RC 390 के पुराने मॉडल जैसी है लेकिन थोड़ा अपडेट के कारण कंपनी ने इसका लुक पूरी तरह से बदल दिया है । साथी इसमें एक नया सिंगल पीस फायरिंग और सेंटर सेट प्रोजेक्ट LED हेडलाइट दिया गया है, जो इसे स्टाइलिश और स्पोर्टी के साथ-साथ एग्रेसिव बनता है । और लोक में चार चांद लाने के लिए ट्रांसपेरेंट बबल वाइजर और साइड  मिरर्स भी दिया है ।

आपको बता दूं कि इस बाइक में चेचिस को चेंज किया गया है और ट्रेलिस फ्रेम के द्वारा बनाया गया है जिसके कारण KTM RC 390 का नया मॉडल, पुराने मॉडल के तुलना में काफी बदल चुका है । इसके अलावा हाई इमली कंप्रेशन सिंगल सिलेंडर इंजन को ठंडा करने के लिए बाइक के साइड वेंट्स का आकर बड़ा किया गया है साथ ही फ्यूल टैंक और रियल सीट का आकार भी काफी बदल चुका है।

इसे भी पढ़े:- TVS Raider 125 नए लुक में बेहतरीन डिजाइन और तगड़ा फीचर के साथ, जाने क्या है ?

KTM RC 390 के इंजन 

जो इंजन 390 Duke में 399cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर है वही इंजन इस नए KTM RC 390में भी मौजूद है । वही बात करें इसकी पावर की तो 44.25 bhp है के साथ 39Nm कार्टून जनरेट करता है । यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा होता है । 

TVS Raider 125 Engine
TVS Raider 125 Engine

KTM RC 390 के इलेक्ट्रिक फीचर्स

अगर बात करें इस बाइक की इलेक्ट्रॉनिक फीचर के बारे में तो, KTM के नए मॉडल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटीके साथ TFTvडिस्प्ले, LED इल्यूमिनेशन,स्विचेबल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, राइट मोड्स और बाय डायरेक्शन क्विकशिफ्टर जैसे फीचर शामिल है। इस इलेक्ट्रिक फीचरके कारणबाइक की रीडिंगको और भी मजेदार और सुरक्षित बनता है । 

KTM RC 390 के कीमत

दोस्तों, अगर कीमत की बात कर तो KTM RC 390 की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होने की संभावना है । वही पुराना मॉडल का एक्स शोरूम कीमत ₹3.21 लाख है । वही नहीं बाइक KTM RC 390 में अपडेट होने को ध्यान में रखते हुए कीमत थोड़ी बढ़ सकती है । जबकि, KTM के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कीमत बढ़ाने की उम्मीद है। 

Conclusion

अगर आप अपने लिए एक सपोर्ट बाइक लेना चाह रहे हैं, KTM के नए अपडेट बाइक आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। अगर आपको इस लेख से कोई सवाल, जवाब या मेरे लिए कोई सलाह हो तो, कमेंट में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद ! 

इसे भी पढ़े:-

TVS Raider 125 नए लुक में बेहतरीन डिजाइन और तगड़ा फीचर के साथ, जाने क्या है ?

Suzuki E-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर 100KM की धाकड़ रेंज और कीमतों में Activa को पछार

Hero Electric AE3 electric scooter will be launched with 200KM long range and futuristic look

Leave a Comment